Abhi Bharat

बेगूसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद पिंटू सिंह के परिजनों से मुलाकात कर दी सांत्वना

पिंकल कुमार

https://youtu.be/X-3N1mI4xjc

बेगूसराय में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बखरी के ध्यांचक्की गांव में हिन्दवाड़ा के आतंकी हमले में शहीद जवान पिंटू कुमार सिंह के घर पहुंचे जहां उन्होंने पिंटू कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात की.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के हिन्दवाड़ा में आतंकी हमले में पिंटू कुमार शहीद हो गए थे. उसके बाद शहीद का शव जब पटना पहुंचा था तो ना ही पटना में और ना ही उनके घर पर भाजपा या सत्ता पक्ष के कोई भी नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसलिए लोगों में खासा आक्रोश था. भाजपा एवं जदयू उसी आक्रोश को पाटने के लिए लगातार शहीद पिंटू कुमार सिंह के घर पहुंच रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ध्यांचक्की पहुंचे और शहीद पिंटू सिंह की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा में लगे जवानों ने मीडिया को मुख्यमंत्री के नजदीक जाने से भी रोक दिया और ना ही मुख्यमंत्री मीडिया से रूबरू हुए. यहां तक मीडिया ने जब उनसे सवाल करने की कोशिश की तो वह मीडिया पर ही भड़क गए. वहीं मुख्यमंत्री के जाने के बाद जब हमने पिंटू कुमार सिंह के भाई से मुलाकात की तो पिंटू कुमार सिंह के भाई ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नौकरी का आश्वासन दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया आश्वासन कब तक पूरा होता है और शहीद के परिजनों के घाव पर सरकार मलहम लगा पाती है या नहीं.

You might also like

Comments are closed.