बेगूसराय : समारोह पूर्वक मनी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती
पिंकल कुमार
बेगूसराय में मंगलवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अभाविप द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि बिहार प्रांत संगठन मंत्री अनिल दुबे, महापौर उपेन्द सिंह, डॉ शशि भूषण शर्मा, गंगा डेयरी के निदेशक अखिलेश सिंह व संजय गौतम ने शिरकत किया.
सबसे पहले अतिथि ने स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं इस मौके प्रांत संगठन मंत्री अनिल दुबे ने कहा कि अभाविप छात्र हित में काम करने वाली संगठन है. परिषद् किसी पार्टी एवं व्यक्ति के लिए काम नहीं करती है. इस मुख्य काम अपने राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर भारत को विश्व गुरु बनाना. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा माफिया के इशारे पर काम कर रही है. डा शशि भूषण शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होती है. उन्होंने कहा कि आज कल प्रदूषण के चलते कई तरह की बीमारी हो रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है.
इस मौके पर जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन अविनाश कुमार मिश्र ने किया. इसके बाद विगत सात जनवरी को हुयी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित जिले के छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
Comments are closed.