Abhi Bharat

बेगूसराय : विधायक मंजू वर्मा के पैतृक आवास पर सीबीआई ने की छापेमारी

पिंकल कुमार

समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी चेरिया बरियारपुर विधायक मंजू वर्मा की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के बेगूसराय के अर्जुन टोला श्रीपुर स्थित पैतृक आवास में छापेमारी की.

बेगूसराय स्थित आवास पर पहुंची सीबीआई टीम ने एक कमरे का ताला तोड़कर अन्य सभी तीन कमरे की भी तलाशी ली. सुबह 7:20 बजे से दोपहर 1:35 बजे तक किये गये कारवाई में टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. सीबीआई टीम ने चार-पांच डायरी, जमीन के कई कागजात, फोटो एल्बम, सीडी कैसेट, चेक बुक पासबुक, क साइज का फोटो समेत कुल 10 समान तथा कुछ कागजात अपने साथ ले गई है. इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई फाइलों को भी खंगाला तथा उसमें से कुछ महत्वपूर्ण कागजात अपने साथ ले गई है. छापेमारी के दौरान स्थानीय निवासी रामविलास वर्मा एवं शंभू महतों को गवाह बनाया गया है तथा इसके साथ हाउस गार्ड महेश से भी पूछताछ भी किया गया है. छापेमारी के दौरान मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बिहार पुलिस एवं बीएमपी के महिला-पुरुष जवानों को लगाया गया था.

बताते चलें कि पिछले दो दिनों से मंत्री यही थी. परंतु अचानक ही रात में यहां से निकल गई तथा सुबह सीबीआई की रेड पड़ गई. सूत्रों के अनुसार 10 पुरुष एवं दो महिला अधिकारी के टीम का नेतृत्व सीबीआई एसपी कर रहे थे तथा इसमें पटना एवं झारखंड की टीम के साथ निगरानी के अधिकारी भी शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.