बेगूसराय : व्यवसायी राजेश साह की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
पिंकल कुमार
बेगूसराय के बखरी में रविवार को व्यवसायियों ने राजेश साह की हत्या के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकालकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि शुक्रवार की रात रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना गांव में राजेश साह की घर में घुसकर अपराधियों ने पहले लूटपाट की उसके बाद राजेश साह को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी के खिलाफ में बखरी के व्यवसायियों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. व्यवसायियों का कहना है कि अब लगता है कि व्यवसायी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. क्योंकि आए दिन बेगूसराय में व्यवसायियों को गोली मारकर हत्या कर देती है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई रहती है. उन लोग का मांग है कि राजेश साह की परिवार को उचित मुआवजा और अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करें और स्पीड ट्राइल करके फांसी की सजा दी जाए. अगर बेगूसराय पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द नहीं गिरफ्तार करती है तो सारे बेगूसराय की व्यवसायी उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि व्यवसायियों को सुरक्षा मुहैया जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाए.
इससे पूर्व सभी लोग साहु विवाह भवन मे एकत्रित हुए, जहां से निकलकर नारेबाजी करते हुए नगर का भ्रमण किये. प्रतिरोध मार्च मे राजेश राज, अजय साह, सिधेश आर्य, नीरज नवीन, संजीव साह, त्रिपुरारी साह, कन्हैया लाल साह, चंदन साह, भंकूल साह के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे.
Comments are closed.