बेगूसराय : घर में हुई भीषण चोरी से टूटी बेटी के शादी की आस

नूर आलम
बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत स्थित मनिकपुर वार्ड 7 में बुधवार रात अज्ञात चोरों के द्वारा गांगो यादव के घर भीषण चोरी से बेटी ब्याहने की आस टूट गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात गांगो यादव एवं उनकी पत्नी घर के दरवाजे पर सोए हुए थे. वहीं पुत्र पुत्रवधू सभी एक शादी समारोह में गए हुए थे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर आंगन के हड्डी हटाकर घर में घुसकर पेटी बक्सा एवं ब्रीफकेस उठा ले गया, लेकिन घर वालों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. जब गुरुवार सुबह घरवाले दरवाजे से उठकर आंगन की तरफ बढ़े तो दोनों घर का दरवाजा खुला देख उस ओर दौरे तो घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ था. वहीं कई पेटी बक्सा और ब्रीफकेस गायब पाए गए. काफी खोजबीन करने के बाद घर से दूर एक खेत में सभी सामान बिखरा पाया गया एवं उसमें रखें दो बेटी का तीन भर का सोने के जेवरात के अलावा 20 हजार नगदी एवं कीमती कपड़े के अलावे बैंक पासबुक, आधार कार्ड समेत कई सामान ले भागा.
घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगू यादव अपनी छोटी पुत्री की शादी के लिए तैयारियों में जुटे थे, लेकिन उन्हें क्या पता कि इस तैयारियों पर किसी चोर की पैनी नजर लगी हुई है. उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री की शादी कैसे होगी. घटना से परिवार के लोग मर्माहत हैं.
Comments are closed.