बेगूसराय : भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने एनडीए कार्यकर्त्ताओं के साथ की बैठक
नूर आलम
बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर स्थित भुुसारी कोल्ड स्टोरेज कोरजाना में भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने एनडीए कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक की.
बैठक को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए नहीं है बल्कि यह भारत के स्वाभिमान की लड़ाई है. आज पूरी दुनियां भारत पर नजर गड़ाए हुए है. उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की यह घोषणा कि यदि उसकी सरकार बनी तो देशद्रोह का कानून बदल दिया जाएगा. मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने जैसा है. यदि ऐसा हुआ तो आतंकी ताकतों को पनपने का मौका मिलेगा तथा विरोधी देश के टुकड़े टुकड़े करेंगे. उन्होंने कहा जबतक एनडीए की सरकार देश में है. देशद्रोह का कानून बदल नहीं सकता.
उन्होने 26/11 के हमले पर यूपीए की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय युपीए सरकार बदला लेती तो पुलवामा का हमला नहीं होता. पीएम नें हर एक कदम देश हित में उठाए, लेकिन विपक्ष मरे हुए आतंकियों की संख्या पूछ रहा है. उन्होंने केन्द्र द्वारा बेगूसराय को 36 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की भी चर्चा की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेरियाबरियारपुर जदयू के परअध्यक्ष विपिन कुमार मिश्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश सिंह व मनोज सहनी तथा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुनील गोस्वामी नें संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में चेरियाबरियारपुर की विधायक पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, श्रीकृष्ण सिंह, सुरेंद्र मेहता, पूर्व मंत्री अशोक महतो, विधायक प्रेमरंजन पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, महेश्वर सिंह, कुंदन कुमार, उषा सिन्हा, अनिल प्रसाद सिंह, पंकज सिंह, निरंजन कुमार उर्फ टुनमुन, नीरज कुमार, शुभम् भारद्वाज, विकास कुशवाहा, घनश्याम कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर सैकड़ों एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Comments are closed.