बेगूसराय : बिहार बन्द रहा असरदार, वाम दलों समेत विपक्ष ने जमकर किया प्रदर्शन
पिंकल कुमार
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण में संलिप्त मंत्री पति और मंत्री की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी एवं उनकी गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगो को लेकर वामदल व राजद सहित कई विपक्षी पार्टियों का बिहार बंद बेगूसराय में असरदार रहा.
बता दें कि गुरुवार की सुबह 10 बजे बस स्टैंड के पास वामदल व राजद सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एनएच-31 को जाम कर दिया. इस दौरान बंद समर्थकों ने मंत्री मंजू वर्मा को बर्खास्त करो, नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो, बलात्कार में शामिल मंत्री को गिरफ्तार करो, बिहार के सभी बालिका गृह का सघन जांच करो सहित अन्य गगनवेदी नारे लगा रहे थे. बंद में सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, सीपीआई पूर्व विधायक अवधेश राय, समाजवादी के जिला अध्यक्ष दिलीप केसरी एवं राजद जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में जाम किया गया. इन नेताओं ने कहा कि बिहार में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 42 बच्चों के साथ दुष्कर्म हुआ , उसमें समाज कल्याण मंत्री के पति का नाम आया लेकिन नीतीश सरकार अभी भी मंत्री को बर्खास्त नहीं किया है और ना ही मंत्री के पति को गिरफ्तार किया गया. इस बंद के माध्यम से मंत्री मंजू वर्मा को बर्खास्त करने और उसके पति चंद्रशेखर वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की गई.
बंद का समर्थन वामदलों के अलावा राजद, समाजवादी पार्टी, एआईएसएफ व एआईवाईएफ समेत कई पार्टी व संगठन ने समर्थन किया. बेगूसराय में बंद के दौरान बस स्टैंड के पास एनएच-31 मुख्य मार्ग को जाम कर देने से अवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.
Comments are closed.