Abhi Bharat

बेगूसराय : आरपीएफ के डर से भागे बिहार पुलिस के जवान की पानी में डूबकर मौत

नूर आलम

बेगूसराय में बरौनी-कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से बिहार पुलिस के एक जवान की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के प्रयास से लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक जवान की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर पंचायत स्थित के मुसाहेब सिंह टोला निवासी रंजीत कुमार के रूप मेंं की गई है. मृतक किशनगंज में तैनात था तथा छुट्टी में घर आनेेे के दौरान यह हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार रंजीत गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस से गुरुवार को अपने घर लौट रहा था. लेकिन उस ट्रेन का साहेबपुर कमाल स्टेशन पर ठहराव नहीं था. इसी दौरान किसी ने साहेबपुर कमाल स्टेशन के समीप चेेेेन पुलिंग कर दिया तो रंजीत भी वहां उतर गया. इसी बीच ट्रेन में चल रहेे आरपीएफ जवान चेेन पुलिंग करनेे वाले को खदेरने लगे.

वहीं आरपीएफ को देख रंजीत भी भागने लगा इसी दौरान पानी भरे गड्ढे को पार करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. रंजीत को डूबता देख आसपास केेे लोग दौड़े और पानी में छलांग लगाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. काफी प्रयास के बाद लाश को निकाला गया. जिसे आरपीएफ ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

You might also like

Comments are closed.