Abhi Bharat

बेगूसराय : भारतीय मजदुर संघ ने बजट को श्रमिक विरोधी बता आक्रोश मार्च निकाला

पिंकल कुमार

बेगूसराय में आम बजट के विरोध में शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ ने समाहरणालय के समक्ष आक्रोश मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए भारतीय मजदुर संघ के जिला मंत्री सुनील कुमार और अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्री माननीय अरुण जेटली द्वारा पेश किया गया बजट श्रमिक क्षेत्र में निराशाजनक है. इस बजट में श्रमिक हितों की अनदेखी की गई है. बजट में असंगठित क्षेत्र के कार्यकर्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कर्मी अन्य श्रमिक कर्मचारी जो केंद्र सरकार के तहत नियुक्त गरीब कर्मचारी है. उनके लिए बजट के राहत के लिए कुछ भी नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी के विलयो का बोझ भी श्रमिक पर होगा. श्रम से संबंधित कानूनों में परिवर्तन त्रिपक्षीय चर्चा के बदले सरकार के द्वारा एकतरफा बजट है. इससे पता चलता है कि श्रम विरोधी अमित्र बजट है.

इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुनील कुमार व अध्यक्ष रामजी प्रसाद  के अलावें कोषाध्यक्ष राम कुमार महर्षि, जिला अध्यक्ष मीरा कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.