Abhi Bharat

बेगूसराय : ट्रेन से सामान लूटने वाला युवक गिरफ्तार

नूर आलम

बेगूसराय में रेल में लूटपाट, बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने हेतु राजकीय रेल पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बरौनी रेल थाना पुलिस ने अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. रेल पुलिस ने ट्रेन में लूटपाट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.

मालूम हो पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंक्शन के पश्चिम दिशा की ओर स्थित दुलरुआ धाम मंदिर के समीप अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों ने दुलरुआधाम से गुजरने वाले हरेक ट्रेनों का निगरानी कर रहे हैं. इस दौरान कारीबन 03:30 बजे गाड़ी संख्या 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस धीमी गति से पास कर रही थी और जिसमें से एक युवक चलती हुई ट्रेन से कंधे में लिए ट्रेन से कूद गया. ट्रेन से कूदे युवक ने पुलिस को देख तेजी से भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पुलिस के द्वारा पूछने पर युवक ने असंतोषजनक जवाब दिया. जिसके तत्त्पश्चात पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली जिसमे युवक के बैग में तलाशी के क्रम में एक काला रंग का कंधा में टांगने वाला बैग, दो मोबाइल क्रमश एमआई, एप्पल आई फोन सेट सहित एक बैंक ऑफ इंडिया के चेक बुक तथा मोबाइल चार्जर एवं मुहर तथा विभिन्न प्रकार की दवाइयां जप्त करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने उपरान्त युवक ने बताया कि मैं कुछ पहले ही जेल से बाहर आया हूँ और आजकल चलती हुई ट्रेन से अपने साथी नाम राजा पता न मालूम के साथ मिलकर सामान का चोरी करता हूँ. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान बलिया थाना निवासी ग्राम बालविधि वार्ड संख्या आठ के सूर्यनारायण महतो के पुत्र 21 वर्षीय दिलीप कुमार के रूप में की गई है.

You might also like

Comments are closed.