बेगूसराय : व्यवहार न्यायालय के समीप दो हथियारबंद युवक गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय जिला में बढ़ते अपराध पर पुलिस की निष्क्रियता व मिलीभगत से जिले में अपराध का तांडव चरम पर है. जनता तो अपराधी से डरे सहमे रहते ही हैं, अब अपराधी का मनोबल इतना बढ़ गया कि पुलिस कप्तान के कार्यालय के समीप बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर दो अपराधी ऐसे व्यक्ति को निशाना बनाकर खड़े थे जो बाहर निकलते ही उसकी हत्या कर फरार होते. लेकिन किसी व्यक्ति ने उसके कमर में देसी कट्टा देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उक्त दोनो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
नगर थाना पुलिस के पूछताछ में दोनो युवक ने अपनी पहचान नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा निवासी कमल कुमार सहनी, तथा उसी थाना क्षेत्र के परना गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार महतो के रूप में बताया. बताया जाता है कि उक्त अपराधी अपाचे बाइक संख्या बीआर 09 एस-6319 से आया था. जब पत्रकार ने नगर थाना पहुंचकर इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो इंस्पेक्टर ने कहा कि पूछताछ जारी है. दबी जुबान में कहा कि एक देसी कट्टा व दो गोली उक्त अपराधी के पास से बरामद हुआ है.
अपराधी वहां तक कैसे पहुंचा तथा किसकी हत्या करने की मंशा थी, यह सब पुलिस बताने से परहेज कर रही है। यह बात स्पष्ट हो रही है कि पत्रकारों को समाचार व घटना की जानकारी नहीं देना पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठा रही है.
Comments are closed.