Abhi Bharat

बेगूसराय : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने वीसी पर प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना

पिंकल कुमार

बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित दिनकर भवन में मंगलवार को सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन सुना.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक साथ कई जगहों के आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े लोगों को संबोधित किया. प्रधाममंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बताई बातों को आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने बड़े ध्यान से सुना. प्रधानमंत्री ने सभी आंगनबाड़ी कर्मियों से अपील की कुपोषित बच्चों पर ज्यादा काम करे और हर हालत में अपने उद्देश्यों को पूर्ण करना अपनी प्राथमिकता समझें. नरेंद्र मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने देशभर के आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में केंद्र के हिस्से में वृद्धि करते हुए आशाकर्मियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर दुगुना करने तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया है. यानि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रूपये था, उन्हें अब 3500 रूपये मिलेगा. आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रूपये के स्थान पर 2250 रूपये मिलेंगे। यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के दौरान उन्हें बताई.

बता दें कि बढ़ा हुआ मानदेय अगले माह से लागू हो जायेगा. यानि नवंबर से कार्यकर्ताओं को नई तनख्वाह या मानदेय मिलेगा. मोदी ने यह भी साफ कर दिया है कि यह बढ़ी राशि केंद्र सरकार के हिस्से की है. साथ ही कार्य​कर्ताओं को उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुफ्त दी जाएंगी. यानि अब इन दोनों बीमा योजना के तहत कोई प्रीमियम नहीं देना होगा और यह खर्च सरकार उठायेगी.

You might also like

Comments are closed.