Abhi Bharat

बेगूसराय : ऑल इंडिया युथ फ़ेडरेशन ने चेतावनी मार्च निकाल किया प्रदर्शन

नूर आलम

बेगूसराय में खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के नाक के नीचे से रैली निकाली जाती है. सांप्रदायिक उन्माद फैलाने संबंधित नारे लगाए जाते हैं, विभिन्न जगहों पर हुए दंगे में संलिप्त पाए जाते हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं होना बेगूसराय की पुलिस प्रशासन कि उन लोगों के साथ मिलीभगत को दर्शाता है. जब पुलिस प्रशासन ही सत्ता के इशारे पर ऐसे लोगों को खुलेआम दंगा करने के लिए छोड़ देता है. जो काफी निंदनीय है और बेगूसराय के बुद्धिजीवी के लिए एक चैलेंज है. उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के द्वारा निकाले गए चेतावनी मार्च के बाद कैंटीन चौक पर नौजवानों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि अगर आने वाले दिनों में ऐसे तत्वों पर जिला प्रशासन ने नकेल नहीं कसता और अवैध हथियार लगाकर प्रदर्शन करने वालों पर अभिलंब कार्रवाई नहीं किया तो ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ऐसे उपद्रवी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और उसके बाद होने वाले अनहोनी की जवाबदेही जिला प्रशासन होगी. जिला सचिव रूपक कुमार ने कहा कि सुशासन का दंभ भरने वाले नीतीश कुमार के शासन में उन्हीं के मंत्री के पति के द्वारा बालिका गृह में बालिकाओं के साथ बलात्कार सरकार के मिलीभगत को दर्शाता है. वर्तमान समय में बिहार की बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है. किस वक्त किस के साथ किस तरह की घटना घट जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में हुए घटना की जितनी भी निंदा की जाए बहुत कम है. अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो हमारा संगठन पूरे बिहार के अंदर नौजवानों को एकत्रित करके सरकार के महिलाओं के प्रति इस मानसिकता का पोल खोलने का काम करेगा. इससे पहले नौजवानों का क्रांतिकारी जत्था पटेल चौक स्थित संगठन के जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में हाथ में झंडा एवं बजरंग दल पर बैन लगाओ, खुलेआम अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के गुंडों को गिरफ्तार करना होगा, खुलेआम अवेध हथियार का प्रदर्शन करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करना होगा, बेगूसराय में जगह जगह दंगा कराने वाले दंगाइयों को गिरफ्तार करना होगा, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दोषियों को गिरफ्तार करना होगा, संबंधित तख्ती लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए मेन मार्केट के रास्ते कपूरी चौक के रास्ते नगरपालिका चौक होते हुए नवाब चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया.

नौजवानों का क्रांतिकारी जत्था कैंटीन चौक पर पहुंचा. कैंटीन चौक पर पहुंचते ही सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते ए आई वाई एफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मटिहानी के नौजवान नेता अमोद कुमार ने कहा कि बेगूसराय के अंदर लगातार धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ावा देना बेगूसराय के भविष्य के लिए संकट मंडरा रहा है और इस संकट से निपटने के लिए हमारा संगठन बेगूसराय के अंदर अमनपसंद नौजवानों को एकत्रित करके लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. समर्थन करते हुए एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि अगर अवैध हथियार लहराते हुए प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के गुंडों को प्रशासन गिरफ्तार नहीं करती है तो हम इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

मौके पर जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा, गौरव कुमार, शाहरुख खान, पिंटू कुमार, प्रीतम कुमार, कैसर रेहान, अमन सम्राट, शादाब खुर्शीद, गुलफराज आलम, कशिफ नजर, मुकेश कुमार, विवेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.