बेगूसराय : शराब के नशे में धुत डॉक्टर गिरफ्तार
नूर आलम
बेगूसराय जिले में शराबबंदी का कितना असर है या यों कहें कि जिले में शराबबंदी को लेकर प्रशासन कितना सख्त है, इसका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शराबबंदी के बाद आए दिन जिले के विभिन्न हिस्सों से कमोबेश नशेड़ी तो पकडे़ ही जाते थे, लेकिन अब तो रसूखदार सख्स भी शराब के नशे में इधर-उधर भटकता मिल रहा है. ताजा मामला बखरी नगर पंचायत वार्ड 17 का है. जहां के बहुरा मामा मंदिर से एक चिकित्सक को बखरी पुलिस ने नशे के हालात में गिरफ्तार किया.
मामले की जानकारी देते हुए बखरी थानाध्यक्ष शारद कुमार ने बताया कि उक्त युवक मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मद थाना क्षेत्र के सैदपुरा निवासी 35 वर्षीय हेमियोपैथीक चिकित्सक नौशाद अंसारी के रूप में पहचान हुई है. वहीं युवक के पास से एक हीरो होंडा स्पेंड मोटरसाइकिल भी मिला है. अधिक शराब पी लेने की वजह से मोटरसाईकिल को मंदिर परिसर में लगा कर वहीं सो गया.
वहीं स्थानीय लोगो की सूचना के बाद बखरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया. गिरफ्तार डॉक्टर को मेडिकल जांच के लिए बखरी पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टर ने शराब के नशे में होने की पुष्टि की. जिसके बाद उक्त डॉक्टर को जेल भेज दिया गया.
Comments are closed.