Abhi Bharat

बेगूसराय : बिजली संकट को लेकर एआईवाईएफ ने किया विद्युत कार्यपालक अभियंता का घेराव

नूर आलम

बेगूसराय शहर सहित जिलेभर में लगातार बिहार बिजली संकट के खिलाफ ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय जिला परिषद के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बेगूसराय पावर हाउस विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

बड़ी संख्या में आंदोलनकारी नौजवान नारेबाजी करते हुए पावर हाउस के भीतर घुस गए और दूसरी मंजिल पर स्थित कार्यपालक अभियंता कक्ष पहुंच गए. बिजली संकट को लेकर आंदोलनकारी युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त था. आंदोलनकारी नौजवानों के आक्रोश को देखते हुए पूरे पावर हाउस कार्यालय में अफरा तफरी मच गयी. कार्यालय कर्मियों के द्वारा बीच बचाव करने के बाद आंदोलनकारी कार्यकर्ता विद्युत कार्यपालक अभियंता कक्ष का घेराव कर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस मौके पर आंदोलन में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि थर्मल बेगूसराय जिला में स्थापित है मगर उससे निकलने वाली बिजली से रौशन दूसरा शहर होता है और बेगूसराय जिला अंधेरे में डूबे रहने को अभिशप्त है. एक तरफ जिला के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को वीआईपी बनाकर 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है तो दूसरी तरफ जिलेवासी के लिए ब्लैक आउट है. संगठन विद्युत विभाग के इस रवैया को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. इसके खिलाफ आर-पार के संघर्ष का रास्ता अख्तियार करेगा. वहीं आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव रूपक कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को जानबूझकर गलत बिल देकर परेशान किया जाता है और उन उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जाती है. पूरे पावर हाउस कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. विद्युत कर्मियों, पावर हाउस कर्मियों का रवैया उपभोक्ताओं के साथ हमेशा ही अपमानजनक होता है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. विभाग इस पर तत्काल अंकुश लगाए.

इस मौके पर छात्र एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष सजग कुमार, जिला सचिव किशोर कुमार, मोहम्मद ताजुद्दीन, जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, अमित कुमार आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चिंटू ने किया.

इससे पूर्व आंदोलनकारी नौजवानों का हुजूम जुलूस की शक्ल में संगठन के पटेल चौक स्थित कार्यालय से निकलकर विष्णु चौक, पावर हाउस रोड होते हुए झंडा बैनर लिए पावर हाउस परिसर पहुंचा. जुलूस में आंदोलनकारी बिजली विभाग एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता विरोधी जमकर नारेबाजी कर रहे थे. विद्युत कार्यपालक अभियंता के द्वारा काफी मान-मनौव्वल के बाद आंदोलनकारी युवा नेता प्रतिनिधिमंडल वार्ता को राजी हुए. जिसके बाद सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार को मांगों से अवगत कराया और जोरदार तरीके से मांग किया कि तत्काल मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निदान किया जाए. सभी मांगों पर विद्युत कार्यपालक अभियंता किशोर कुमार द्वारा सकारात्मक रूप रखते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रतिनिधिमंडल वार्ता में शामिल नेताओं को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर जो बिजली से संबंधित तात्कालिक समस्याएं उत्पन्न हुई है उसमें सुधार कर विद्युत आपूर्ति में बढ़ोतरी सुनिश्चित किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.