बेगूसराय : शेल्टर होम में बच्ची की मौत मामले में न्यायिक जाँच की मांग को लेकर एआईएसएफ ने निकाला प्रतिरोध मार्च

पिंकल कुमार
बेगूसराय बालिका गृह में हुई बच्ची रेखा कुमारी की संदेहास्पद मौत की न्यायिक जाँच कराने बेगूसराय शेल्टर होम सहित राज्य के सभी शेल्टर होम के क्रियाकलापों की प्रतिएक छः महीनों में नियमित मजिस्ट्रेट जाँच कराने, बेगूसराय शेल्टर होम के संचालक एनजीओ का निबंधन रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नगर परिषद इकाई के द्वारा रविवार को काली पट्टी बाँध आक्रोश मार्च निकाला गया.
जुलुस की शक्ल में छात्र एआईएसएफ जिला कार्यालय से निकलकर, अपनी मांगो से जुड़े तख्ती लिए तथा नारेबाजी करते हुए शहीद स्मारक पहुचें. तत्पश्चात वहीं एक प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बेगूसराय नगर कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद ताज उद्दीन तथा नगर सचिव विवेक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा बेगूसराय बालिका गृह में एक अनाथ बच्ची की मौत हो जाना और एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मौत के कारण का पता ना लगाया जाना जिला प्रशासन के उदासीनता एवं सत्ता के दवाब का नतीजा है. अगर इस घटना की उच्चस्तरीय जाँच निष्पक्षता से किया जाय तो सत्ता से जुड़ें महकमें भी कठघड़े में आएंगें. हमारा संगठन जिले के शेल्टर होम सहित राज्य भर के सभी शेल्टर होम की बालिकाओं की सुरक्षा की गारंटी की माँग राज्य सरकार से करता है. वहीं एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा पूर्व में भी बेगूसराय शेल्टर होम से बच्ची गायब होने, एक बच्ची के किडनी निकाल लेने, बच्चियों के साथ मारपीट करने के मामलें सामने आएँ हैं. इन घटनाओं को आधार बनाकर शेल्टर होम के संचालक एनजीओ का निबंधन रद्द किया जाय. रेखा कुमारी के मौत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच किया जाय. हमारी मांगों पर जल्द विचार नहीं होने की दिशा में हम चरणबध्द आन्दोलन पर बाध्य होंगें.
एआईएसएफ जीडी काॅलेज के सचिव मोनू कुमार तथा बेगूसराय अंचल सचिव पिन्टू कुमार ने कहा कि शेल्टर होम की गतिविधि संदिग्ध है, यहाँ पर रह रही अनाथ बच्चियों का शोषण किया जा रहा है. इस गम्भीर मसले पर जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार कठोर कार्रवाई करें. इस मौके पर महाविद्यालय प्रतिनिधि हेमंत कुमार, सत्यम भारद्वाज, ललन कुमार, कुन्दन कुमार, गौरव, वकील, ऋतिक, मो गालिब, मो सैफ, आनन्द मोहन, आमिर, विकास कुमार, नीतीश व कैलाश देवा समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.
Comments are closed.