Abhi Bharat

बेगूसराय : एआईएसएफ ने निकाली ‘संविधान बचाओ देश बचाओ’ यात्रा

नूर आलम

बेगूसराय में रविवार को देश में बढ़ रहे संविधान पर हमला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला के विरोध में संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा बेगूसराय स्टेशन परिसर से एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह और अभिनव कुमार के नेतृत्व में निकाला गया.

इससे पहले स्टेशन परिसर में ही संविधान बचाओ देश बचाओ सभा का आयोजन किया गया. उस सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि सत्ता का सहारा लेकर देश के संविधान को तोड़ने की कोशिश लगातार नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही है. दूसरी तरफ उनके गुंडों द्वारा लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले करवाए जा रहे हैं. हमारे संगठन द्वारा हर रविवार को संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में हमारा संगठन गांव गांव जाकर संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार की ताजा कर के संविधान की रक्षा कर हमलावर को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लोगों को एकत्रित करेगा. वहीं एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करने की छूट नरेंद्र मोदी ने दे रखी है. जिला उपाध्यक्ष शंभू देवा ने कहा कि संविधान हमारे भारत के साथ है और इसे बचा कर रखना हमारा पहला कर्तव्य है. जिला सह सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए हमारा संगठन अपनी आर पार की लड़ाई जारी रखेगा. यात्रा बेगूसराय स्टेशन परिसर से होकर लोहिया नगर ओवरब्रिज, लाखो, रमजानपुर इंडिया सदानंदपुर बलिया पटेल चौक होते हुए लखमीनिया स्टेशन परिसर पहुंचा. जहां सभा का आयोजन फिर वहां से बलिया के मिर्जा टोला पहुंचा और संविधान की चर्चा किया.

मौके पर अभिनव कुमार, वतन कुमार, वकील अजहर, शादाब खुर्शीद, हेमचन्द्र पासवान, मिंटू कुमार, काशिफ, वहीद, इमरान, बिट्टू, नदीम अनवर, मोहित इत्यादि उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.