Abhi Bharat

बेगूसराय : पटना में छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में एआईएसएफ ने सीएम का पुतला फूंका

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने पटना में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

इस मौके पर एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि जब से सत्ता में नीतीश कुमार आए हैं बिहार के छात्र नौजवान, मेहनतकश मजदूर, किसान भाइयों के साथ हकमारी की जा रहा है. इसके खिलाफ जब वे लोग सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होते हैं तो सत्ता के नशे में चूर नीतीश कुमार उनकी आवाज को कुचलने और आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस के बल पर दमनात्मक नीति अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि पटना में छात्र-छात्राओं पर पुलिसिया दमन छात्राओं के प्रति सीएम की मानसिकता को दर्शाता है. जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि सरकार तंत्र से मिलकर लेनदेन के आधार पर फर्जी रूप से एबीभीपी के प्रत्याशियों को जिताया गया. सरकार इस रवैया में बदलाव नहीं करेगा तो हमारा संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा.

इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में जीडी कॉलेज पहुंचा. जीडी कॉलेज का भ्रमण करते हुए गगनभेदी नारों के साथ जीडी कॉलेज गेट पर पहुंचा और वहां पर छात्रों का हुजूम सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह कर रहे थे. जबकि मुख्यमंत्री के पुतला को मुखाग्नि शादाब खुर्शीद ने दिया. मौके पर रौनक कुमार, विवेक कुमार, अभिनव कुमार, निशु कुमार, शाहनवाज हुसैन, मो. आदिल, मो अकसर, शंभू उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.