Abhi Bharat

बेगूसराय : स्नातक की पढ़ाई बिहार बोर्ड के हवाले किये जाने के फैसले के खिलाफ एआईएसएफ ने शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

नूर आलम

बेगूसराय में मंगलवार को एआईएसएफ द्वारा श्री कृष्ण महिला कॉलेज के गेट पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर स्नातक को बाहर बोर्ड के अधीन किये जाने का विरोध जताया गया. पुतला दहन कार्यक्रम से पहले छात्राओं का क्रांतिकारी जत्था कॉलेज का भ्रमण करते हुए गेट पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. छात्राओं का नेतृत्व सोनी कुमारी एवं आकांक्षा कुमारी संयुक्त रुप से कर रही थी. उसके बाद गेट पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शमा परवीन ने की.

मौके पर एआईएसएफ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि एक तरफ मैट्रिक इंटर का कामकाज बिहार बोर्ड के द्वारा नहीं संभलने के कारण हर साल इंटर और मैट्रिक के रिजल्ट में काफी गड़बड़ियां होती है. किसी का रजिस्ट्रेशन गड़बड़ हो जाता है तो किसी का नाम, पिता का नाम. दूसरी तरफ बिहार बोर्ड के द्वारा स्नातक के नामांकन में केंद्रीकृत व्यवस्था कर बोर्ड के द्वारा नामांकन देना सरकार का गलत फैसला है. साथ ही विश्वविद्यालय के स्वायत्तता और अधिकार पर बहुत बड़ा हमला और बिहार की बची कुची उच्च शिक्षा व्यवस्था को समाप्त करने की कोशिश वर्तमान सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ पूरे बिहार के छात्र नौजवान आज सड़क पर उतरकर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करने का काम किया है.

मौके पर साफिया खातून, सोनम कुमारी, रौनक परवीन, सोनू, उजाला परवीन, प्रीति कुमारी, अमृता गुप्ता, तरन्नुम परवीन, नगमा परवीन, बिभा कुमारी निशा कुमारी इत्यादि इस नए फैसले का पुरजोर विरोध किया.

You might also like

Comments are closed.