बेगूसराय : एआईएसएफ ने जीडी कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन किया

पिंकल कुमार
बेगूसराय में मंगलवार को एआईएसएफ ने जीडी कॉलेज में कॉलेज के प्राचार्य अवधेश सिंह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्राचार्य का पुतला दहन करते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की.
बता दें कि छात्रों को महाविद्यालय से नाम काटने और जेल भेजने की धमकी देने वाले जीडी काॅलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह का पुतला दहन एआईएसएफ जिला कमिटी के द्वारा जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर किया गया. आक्रोशित छात्रों का जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से निकलकर “छात्रों से दुर्व्यवहार करने वाले प्राचार्य को बर्खास्त करो”, “शिक्षण संस्थानों में पुलिसिया हस्तक्षेप नहीं सहेंगे” , “धमकी देने वाले प्राचार्य वापस जाओ” आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए मेन रोड होते हुए जीडी कॉलेज का परिक्रमा कर कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंचे. वहां जीडी कॉलेज के प्राचार्य का पुतला फूंका गया. मौके पर हुए आक्रोश सभा की अध्यक्षता संगठन के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने की. उन्होंने कहा प्राचार्य शैक्षणिक समस्याओं के समाधान करने के बजाए धमकी देकर छात्रो की आवाज दबाना चाहते हैं. आम छात्रों के प्रति प्राचार्य की कार्यशैली हिटलरशाही है. हमारा संगठन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा फर्जी डिग्री तथा पैरवी के बदौलत जिले के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय जीडी कॉलेज के प्राचार्य बने अवधेश कुमार सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर एआईएसएफ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. पूरे मामले से कुलपति को अवगत कराने के लिए पत्र लिखा जा रहा है.
मौके पर जिला सह सचिव सदरे आलम खान, राज्य परिषद के शंभू देवा, प्रवीण वत्स, शादाब खुर्शीद, मोहम्मद ताजुद्दीन, मोहम्मद काशिफ, महाविद्यालय प्रतिनिधि विवेक कुमार, प्रदुमन, गुड्डू कुमार, गुलफ़राज़, शाहरुख, सदरे, निरंजन व सौरव समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.
Comments are closed.