बेगूसराय : संविधान जलाने और आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में आइसा ने किया प्रदर्शन
नूर आलम
बेगूसराय में रविवार को दिल्ली में आरक्षण विरोधियों द्वारा संविधान जलाने और डॉ आंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ शहर में छात्र संगठन आइसा ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
छात्रों का जत्था जुलूस की शक्ल में छात्र नेता राजा पटेल व राहुल कुमार के नेतृत्व में संगठन का झंडा बैनर व अपनी मांगों से लिखी तख्तियां लेकर नबाब चौक से निकला जो नगरपालिका चौक, नगर थाना होते हुए कचहरी रोड स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुच प्रदर्शन किया. इस बीच छात्र, संविधान का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, डॉ आम्बेडकर जिन्दावाद, संविधान विरोधी होश में आओ, बाबा साहेब का मिशन अधूरा हम सब मिलकर करेंगे पूरा जैसे नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह-सचिव वतन कुमार ने कहा कि 9 अगस्त को संसद के नाक के नीचे आरक्षण विरोधियों ने संविधान की प्रति जलाई है. अंबेडकर, संविधान मुर्दाबाद मनुवाद-जिंदाबाद जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए हैं. लेकिन अभी तक संविधान का अपमान करनेवालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार मनुवादी ताकतों को संरक्षण दे रही है. इसलिए ऐसी शक्तियां दलितों-वंचितों पर जुल्म ढ़ा रही है. राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद ने कहा आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है, इससे छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. आइसा संविधान जलाने के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनकी नागरिकता रद्द कर कठोर सजा की मांग करती है, नही तो आइसा पूरे देश भर में उग्र आंदोलन करेगी. मौके पर परमात्मा कुमार, श्रवण कुमार, शिवराज कुमार, शुभम कुमार, अंकित, रवि उपस्थित थे.
Comments are closed.