Abhi Bharat

बेगूसराय : मरीज की मौत पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

पिंकल कुमार

बेगूसराय में इलाज के दौरान के मरीज की मौत हो जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं हंगामा करने वालों के साथ जिले के अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन देते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के अधिवक्ता चंद्रमोहन कुमार के भाई दयानंद पटेल को पाइल्स के इलाज के लिए स्थानीय वीणा नर्सिंग में भर्ती कराया गया था. जहाँ उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. वकीलों ने आरोप लगाया कि गलत सुई व दवा के कारण उनकी मौत हो गई. इतना ही नही मौत की खबर सुन जब कोर्ट से अधिवक्ता प्रमोद कुमार अस्पताल पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद डॉक्टरों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके विरोध में जिला अधिवक्ता संघ सड़क पर उतर गया. वहीं अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर लीपापोती का आरोप लगाया है. अधिवक्ताओं ने कहा कि वकीलों पर सरेआम हमला होता है लेकिन पुलिस उन्हें बचाने में जुटी रहती है. अधिवक्तों ने जिला प्रशासन से दोषी डॉक्टरों को गिरफ्तार करने और मृतक के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठन कर जांच की मांग की.

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी मिथिलेश कुमार, नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सीओ निरंजन कुमार ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर मामल को शांत कराया. प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता गोपाल कुमार, विजय महाराज, प्रभाकर शर्मा, संजय महाराज, संजीत कुमार, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.