बेगूसराय : मां और उसकी पांच बेटियों पर एसिड अटैक

पिंकल कुमार
बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी गांव के वार्ड संख्या 3 में सोमवार की रात मां सहित पांच बेटियों पर एसिड अटैक किया गया. जिसमें सभी घायल हो गई. एसिड अटैक का आरोप दामाद पर लगा है.
बताया जाता है कि रात में मां नाजिया परवीन अपने घर के बरामदे पर सोई हुई थी. इसी क्रम में पहले उस पर एसिड फेंका गया जब मां ने शोर मचाया तो सभी पांच बेटियां जैसे ही मां के पास पहुंची हमलावर ने उन पांचों बहनों पर भी एसिड छिड़क दिया. जिससे सभी घायल हो गई. एसिड अटैक में मां नाजिया परवीन के साथ साथ उनकी पुत्री नुसरत खातून, मेहनाज प्रवीण, शमीमा खातून, रजिया प्रवीण, नसीमा प्रवीण घायल हो गई हैं.
गौरतलब है कि नुसरत खातुन की शादी वर्ष 2017 में मोहम्मद शमशाद के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद पति पत्नी में लगातार झगड़ा चल रहा था. नतीजा वर्ष 2019 में तलाक हो गया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि मोहम्मद शमशाद ने हीं उन लोगों पर एसिड अटैक किया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल पर से 200एमएल का एक बोतल बरामद हुआ है जिसमें एसिड लाया गया था.
Comments are closed.