Abhi Bharat

बेगूसराय : तेघड़ा निवासी बीएमपी जवान आकाश की मौत से जिले में शोक की लहर, शव पहुंचने पर तेघड़ा में मातमी सन्नाटा

पिंकल कुमार

बेगूसराय के तेघड़ा पुरानी बाजार के बीएमपी के एक जवान की नवादा जिला के रजौली थाना के करीगाव में सड़क दुर्घटना मे आकस्मिक निधन से तेघड़ा बाजार एवं पुरानी बाजार मे भारी सन्नाटा छा गया. मृतक पुरानी बाजार के प्रमोद साहु का बड़ा पुत्र आकाश कुमार था. उसकी नियुक्ति 2015 में बीएमपी में हुई थी. वर्तमान में वह जहानाबाद मे तैनात था.

बता दें कि रामनवमी पर्व पर नवादा के रजौली में शोभायात्रा में उनकी ड्यूटी लगी थी. शोभायात्रा समाप्ति के बाद रात के लगभग साढ़े 11 बजे एक पुलिस वैन से वे अपने अन्य 25 जवानों के साथ वापस मुख्यालय जा रहे थे. अक्समात रजौली थाना के करीगाव के समीप एक ट्रक के ठोकर से पुलिस वैन टकरा कर पलट गई. इसमें अन्य घायलों के साथ आकाश भी गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद रजौली पुलिस ने तत्परता से सभी घायलों का इलाज कराया लेकिन आकाश को नहीं बचाया जा सका.
घटना की जानकारी मिलते ही आकाश के परिवार में कोहराम मच गया. जबकि पुरे इलाके में मातम छा गया. शव के आते ही हजारो की सँख्या में युवा आकाश कुमार अमर रहे का नारे लगाते रहे. वहीं शव को तैलिक भवन परिसर में रखा गया. जहाँ बीडीओ परमानंद पंडित, डॉ लालन कुमार, मुख्य पार्षद नसीमा खातून, उप मुख्य पार्षद मुकेश सिंह, पार्षद शिवशंकर पासवान, डव्लू साह, शिक्षक संजीत कुमार, विजय कुमार व सबोध कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने फूल माला दे कर श्रद्धांजलि दी.

बताते चले मृतक के पिता प्रमोद साह बोरा मरमत कर परिवार व चलाते हैं. इनको तीन पुत्र आकाश, सुभाष, अमन और एक पुत्री मनीषा हैं. बड़े बेटे आकाश को नौकरी मिलने के बाद घर की हालत में कुछ सुधार हुआ था. मगर भगवान को शायद यह मंजूर नही था.

You might also like

Comments are closed.