Abhi Bharat

बेगूसराय : जिला शिक्षा विभाग की अनियमितता के खिलाफ अभाविप ने किया प्रदर्शन, डीइओ का फूंका पुतला

पिंकल कुमार

बेगूसराय में सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और स्थाई जिला शिक्षा पदाधिकारी नियुक्त किये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय इकाई के द्वारा शिक्षा बचाओ मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी कार्यालय के दक्षिणी गेट पर जाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा माफिया का पुतला दहन किया गया.

बता दें कि इस प्रदर्शन का नेतृत्व नगर सह मंत्री निशांत कुमार झा एवं कॉलेज अध्यक्ष आजाद कुमार ने किया. वहीं छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिला शिक्षा कार्यालय भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार के बदले तथाकथित शिक्षक नेता के सहयोग से लूट खसोट में लगे हुए हैं. छात्रों के लिए कोई काम नहीं कोई काम नहीं हो रहा है. आखिर क्या कारण है दलित पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के वर्ग 8 तक के छात्रवृत्ति की राशि वापस हो गई. इसी तरह उच्च विद्यालय के लगभग दो करोड़ रुपए साइकिल एवं नैपकिन की राशि वापस हो गई इसके लिए जिम्मेदार कौन है. जिस तरह जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक के वेतन निर्धारण के लिए कैंप लगाकर काम किए उसी तरह छात्रों की राशि को क्यों नहीं वापस होने से रोका. इसके लिए पहल की नियम के विरुद्ध शिक्षक के तबादला किया गया. उसी तरह प्रधानाध्यापक का तबादला किया गया. जब इसका विरोध किया गया तो दिखावे के लिए जिला पदाधिकारी महोदय के दबाव में तबादला को रद्द कर दिया. लेकिन प्रधानाध्यापक की तबादला क्यों नहीं किया. जब इसका विरोध किया गया तो विरोध को दबाने जमाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक संगठन से अपने पक्ष में धरना दिलवाकर राजनीतिकरण कर रहे हैं  इसे सहन नहीं किया जाएगा एवं विद्यार्थी परिषद जिला पदाधिकारी से मांग करती है जल्द से जल्द विभागीय जांच करा कर शिक्षक तबादला, प्रधानाध्यापक तबादला और वाहन में शराब मिलने मामले की जांच जल्द से जल्द कराएं एवं बेगूसराय जिले को स्थाई जिला शिक्षा प्राधिकारी भेजा जाए.

इस मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अविगत कुमार एवं नगर मंत्री घनश्याम, जिला संयोजक कन्हैया कुमार, नगर सह मंत्री अंकुर गौतम, नगर मंत्री गौरव कुमार, वरिष्ठ नेता शिवम, सोशल मीडिया सह प्रभारी भीम कुमार, आजाद कुमार, मृत्युंजय कुमार, गोलू, दिव्यम कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार व रामनिवास निराला आदि लोग मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.