बेगूसराय : गोपालगंज में कांग्रेस नेता के लश्कर-ए-तोयबा का एजेंट निकलने को लेकर अभाविप ने राहुल गांधी का जलाया पुतला
पिंकल कुमार
बेगूसराय में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अभाविप बेगूसराय इकाई के द्वारा गोपालगंज में कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन के नेता को लश्कर-ए-तोएबा के एजेंट के रूप में गिरफ्तार किये जाने से कांग्रेस का असली चेहरा उजागर होने को लेकर जीडी कॉलेज में आक्रोश मार्च निकाला गया. वहीं जीडी कॉलेज गेट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन भी किया गया.
कार्यक्रम के नेतृत्व जीडी कॉलेज अध्यक्ष बंटी गौतम और नगर सह मंत्री आजाद कुमार ने किया. इस मौके पर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस का हाथ आतंकवादी के साथ, राहुल गांधी देश से माफी मांगो, देश में देश विरोधी गतिविधि सहन नहीं होगा, कांग्रेस के छात्र संगठन पर प्रतिबंध लगाओ आदि के नारे लगाए. इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं नगर मंत्री घनश्याम देव ने क्या कांग्रेस का इतिहास रहा है. वोट बैंक के लिए देश विरोधी गतिविधि करने वाले का समर्थन करते करते हैं और लश्कर-ए-तोएबा जो कि भारत में आतंकवादी घटना करवाता है. भारत के कितने नागरिक व सैनिक की हत्या करवा चुका है. आज कांग्रेस के छात्र नेता उसकी एजेंट निकलते हैं, यह सहन नहीं होगा. देश की जनता राहुल गांधी से जवाब मांग रही है. राहुल गांधी को और कांग्रेस को सफाई देना होगा.
मौके पर नगर सहमंत्री आजाद कुमार, पुरुषोत्तम प्यारे, बंटी गौतम, सत्यम कुमार, अंकुर गौतम, आलोक कुमार, अविनाश कुमार, आशीष कुमार, अंशु निशांत व कुमार झा सहित सैकड़ो अभाविप कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.
Comments are closed.