Abhi Bharat

बेगूसराय : अभाविप ने डीईओ को सौंपा 19 सूत्री मांगपत्र

पिंकल कुमार

बेगूसराय में गुरूवार को अभाविप के द्वारा बेगूसराय के जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर 19 सूत्री मांग पत्र डीईओ को सौंपा गया.

इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार ने कहा बेगूसराय जिला शिक्षा कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. यहां के शिक्षक एवं कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. विद्यार्थी परिषद शिक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलनरत रही है. इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में एक भी भ्रष्ट कर्मचारी को छोड़ा नहीं जाएगा. जिला संयोजक अरुण कुमार और पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि बीपी स्कूल छात्रावास जिस पर जिला शिक्षा कार्यालय चल रहा है उसे तुरंत छात्र हित में खाली कराया जाय. जिसपर डीईओे कहा कि जिला शिक्षा भवन के लिए अपनी जमीन ले ली गई है. जल्द ही जिला शिक्षा कार्यालय छात्रों को सौंपा जाएगा. वहीं पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार, पुरुषोत्तम प्यारे ने कहा बेगूसराय के सरकारी विद्यालय में पठन पाठन समाप्त है. सरकारी भवन जर्जर हाल में है, ना चापाकल है, ना शौचालय की व्यवस्था है. स्कूलों में छात्रों से विभिन्न मध्य में अवैध वसूली जा रही है.

इस मौके पर जिला संयोजक अरुण कुमार, गौतम प्यारे, आजाद कुमार, अंकुर गौतम, मोहित कुमार, राजा कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.