बेगूसराय : लोगों को बैंकों से मुद्रा लोन नहीं मिलने पर आप ने बैठक कर सरकार को घेरने की बनाई रणनीति
नूर आलम
बेगूसराय में रविवार को बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत के वार्ड 06 में आम आदमी पार्टी की मीटिंग आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता आप नेता अधिवक्ता बीरेंद्र कुमार साहू ने की.
मौके पर मीटिंग में मौजूद महिलाओं से आप नेता बीरेंद्र साहू ने महिलाओं की समसियाओं को सुना. लोगों ने कहा कि आज कोई बैंक हमलोगों को मुद्रा लोन नहीं दे रही है जब हम मैनेजर से बोलते है लोन के लिए तो मैनेजर कहता है मुद्रा लोन क्या है हम नहीं जानते है. जिससे काफी लोगों में आक्रोश है. इस पंचायत में शौचालय आवास और पेंशन जैसी जटिल समसिया से लोग परेशान है. आप नेता साहू ने कहा आज गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है. यहां का विधायक और सांसद को लोगों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. ऐसे नेताओं का बहिष्कार करें. आपकी समस्या के निदान के लिए पार्टी हमेशा आपके साथ है. जरूरत पड़ी तो बरौनी ब्लॉक और बीडीओ का घेराव किया जाएगा. प्रधानमंत्री तरह तरह कि लोन देने का योजना बनाने का ढोल पीटते है लेकिन उसका पालन धरातल पर कुछ नहीं है. बैंक अधिकारी अगर लोन गरीबों को उपलब्ध नहीं करवाते है तो बैंक अधिकारियों का भी घेराव किया जाएगा.
मौके पर आप नेता बसंत कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, बबीता देवी, सीता देवी, कामनी देवी, रानी देवी, दौलती देवी, अनीता देवी आदि महिलाओं ने मीटिंग में हिस्सा लिया.
Comments are closed.