बेगूसराय : आम आदमी पार्टी ने सिविल सर्जन और स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला
पिंकल कुमार
बेगूसराय स्वास्थ्य विभाग लचर-पचर व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री और सिविल सर्जन का पुतला दहन किया.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग खोदावंदपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद द्वारा आशा उम्मीदवार रंजू देवी से घूस लेने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने, नावकोठी पीएचसी में कॉपर-टी घोटाले की जांच में लापरवाही बरतने, जिले में क्लीनिकल एक्ट लागू नहीं करने, आई. सीयू एवम अन्य चिकित्सीय जांच का फीस निर्धारण करने, गृह जिलावासी चिकिसको, सदर अस्पताल अधीक्षक एवम परिचारिकाओं के स्थानांतरण, रेड क्रॉस का चुनाव कराने, पुलिस- डॉक्टर गठजोड़, स्वास्थ्य विभाग के वर्तमान डीपीएम की संविदा समाप्त कर हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रशिक्षित डीपीएम की बहाली, ग्रामीण अस्पताल के आउटडोर में सभी चिकित्साकर्मी की उपस्थिति इत्यादि मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला संगठन सचिव अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन जिला कार्यालय पटेल चौक से जुलूस निकालकर विभिन्न मार्गो से जिला समाहरणालय के समक्ष किया.
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जिला संगठन सचिव अभिषेक जायसवाल एवम विकेश शर्मा ने कहा कि बिहार में सरकारी स्वास्थ्य एवं प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा आम आदमी का शोषण बदस्तूर जारी है किंतु स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के सिविल सर्जन चिर- निंद्रा में सोए हैं. अगर सप्ताह भर के अंदर खोदावंदपुर चिकित्सा प्रभारी को बर्खास्त कर उनपर विभागीय कार्रवाई नहीं की जाती है तो आम आदमी पार्टी के जिले में चरणबद्ध आंदोलन करेगी. वहीं किशोरी प्रसाद सिंह ने कहा कि निजी क्लीनिक में पैथोलॉजी जांच, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू, बेड चार्ज व दवाई का शुल्क तय किया जाए. जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.
मौके पर नगर अध्यक्ष अमरजीत सिन्हा, शुभम मिश्रा, किशोरी प्रसाद सिंह, सैय्यद बेलाल, सुधीर शर्मा, राम उदय पासवान, चंदन कुमार, कुलेश्वर साह, रामस्वरूप साह, रामनरेश साह, जयदेव, सनी, रविंद्र, सैय्यद सोनू श्याम व किशोर सिन्हा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.