बेगूसराय : घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

नूर आलम
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को जिले में गुंडाराज का एक और उदाहरण पेश करते हुए चकिया ओपी क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर दियारा में सशस्त्र अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सिमरिया घाट विंदटोली निवासी परीक्षण महतो के 32 वर्षीय पुत्र राधेश्याम निषाद को पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के सीतारामपुर निवासी रामबालक महतो, मिथिलेश महतो और रामप्रवेश महतो ने युवक को घर से बुलाकर बहियार ले गया. जहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की खबर फैलते ही लोगों का हुजुम वहां उमड़ पड़ा.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकिया ओपी अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण रूपये का लेन-देन बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने चकिया ओपी में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तीनों अपराधियों को अभियुक्त बनाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Comments are closed.