Abhi Bharat

बेगूसराय : जिला मुख्यालय में 68 में 48 पैथोलॉजी लैब फर्जी, हाई कोर्ट के आदेश पर जांच के बाद हुआ खुलासा

पिंकल कुमार

बेगूसराय में स्वास्थय जांच के नाम पर लूट का खेल चल रहा है. जिला मुख्यालय में कार्यरत 68 पैथोलॉजी जांच घर में मात्र 20 ही वैध पाए गए है. हाईकोर्ट के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने जांच का आदेश दिया था. जिसमे जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का दावा बेपर्दा हो गया है.

बता दें कि बेगूसराय में डॉक्टरों और जांच घरों का हब बन गया है. रजिस्टर्ड डॉक्टर और पैथोलॉजी की भीड़ में फर्जी पैथोलेब वाले मरीजों से पैसा लूट कर अकूत सम्पत्ति जमा करने में लगे है. गलत जांच रिपोर्ट के आधार पर कराए गए इलाज से न सिर्फ मरीजों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है बल्कि इसके कारण मरीज बेमौत मारे भी जा रहे हैं. फर्जी जांच घर की लाख शिकायतों के बाबजूद भी स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई कार्रवाई नही करता है. लेकिन हाइकोर्ट के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने सिविल सर्जन को 68 पैथोलॉजी सेंटर की जांच की जिम्मेदारी सौंपी जिसके बाद जो आंकड़े सामने आए वो चौंकाने वाले हैं. 68 जांच घरों में मात्र 20 पैथोलैब सभी तरीके से वैध पाए गए. यानी कि 48 अवैध पैथोलेब का संचालन प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है.

गौरतलब है कि ये सिर्फ़ जिला मुख्यालय का आंकड़ा है. पूरे जिले में ऐसे सौ से ज्यादा अवैध पैथोलेब कार्यरत हैं. जिसमे कही न कही विभाग की संलिप्तता प्रतीत हो रही है. क्योंकि इतने बड़े रैकेट का स्वास्थ्य विभाग के लोगो को भनक न हो ये मानने योग्य बात नही है. इस बाबत स्वास्थ विभाग के सिविल सर्जन से बात की गई तो विभाग की संलिप्तता से उन्होंने इनकार किया और जल्द ही फर्जी पाए गए नर्सिंग होम को बंद करवाने का भरोसा दिलाया. वहीं बुधवार को जन अधिकार पार्टी ने फर्जी जांच घरों पर कार्रवाई की मांग करते हुए शहर में प्रदर्शन भी किया.

You might also like

Comments are closed.