बेगूसराय : पार्श्वगायक मो रफी की 39वीं पुण्यतिथि मनी
नूर आलम
बेगूसराय में मंगलवार को मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर स्थित मानकी संगीत कला केंद्र के तत्वावधान में लोकप्रिय पार्श्वगायक मो रफी की 39 वीं पुण्य तिथि मनाई गयीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के चर्चित कलाकार अजय अनंत व संचालन सिने अभिनेता राकेश महंथ ने किया.
इस अवसर पर “तूूम मुझेे यूँ भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे संग संग तुम भी गुनगुनाओगे, हाँ तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे” जैसे गीतों को सुनाकर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अमिय कश्यप ने रफी साहब के अन्य कई गीतों की प्रस्तुतियां दी और कहा कि उनके ही गाये गानों को गाकर कला की दुनिया मे कदम रखा. मस्त बहारों का मैं आशिक़ मैं जो चाहे यार करूँ, आने से उसके आये बहार, गंगा तेरा पानी अमृत, रामजी की निकली सवारी, जब जब बाहर आये और फूल मुस्कुराए मुझे तुम याद आये आदि कालजयी गीतों को सुनाकर मो रफी को कलाकारों ने शिद्दत के साथ याद किया.
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर ने रफी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जैसे कलाकार विरले ही पैदा होते हैं जिन्होंने पूरी दुनिया मे अपनी प्रतिभा से देश को गौरवान्वित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन चाँद मुसाफ़िर, शिक्षक बासुकी नाथ सिंह, अमिय कश्यप, अजय अनंत आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आयोजक द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम एवम फूल माला से सम्मानित भी किया गया. उक्त अवसर पर सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, अरविंद पासवान, पंकज पराशर, दीपक यादव, पवनदेव आदि सहित क्षेत्र के कई कलाकारों का जुटान हुआ.
Comments are closed.