बेगूसराय : 16 वर्षीय किशोर की गंगा नदी में डूबने से मौत

नूर आलम
बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना अन्तर्गत समस्तीपुर कमला स्थान गंगा घाट में सुबह लगभग आठ बजे एक 16 साल के किशोर के डूबने की खबर प्रकाश में तब आई जब वहां अन्य स्नान करने गए लोगों ने उसको डूबते हुए देखा
डूबने वाले किशोर की तरफ कुछ लोगो की निगाह पड़ी जब तक स्थानीय लोग मदद करते, तब तक में वह डूब चूका था. फिर भी स्थानीय लोग नही माने और किशोर को बचाने पहुँचे तथा आननफानन में उसको साहेबपुरकमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. जहां डॉक्टर ने उसको मृत्त घोषित कर दिया.
वहीं मृत्त किशोर की पहचान दुरुकपुर निवासी लूटन साह के पुत्र गोविन्द कुमार के रूप में की गई. इसकी सुचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. आस पास के जो लोग देखने पहुँचे देखकर उनकी भी आँखे नम हो गई. गोविन्द घर में सभी चार भाई और तीन बहनो में सबसे छोटा सबका प्यारा था.
Comments are closed.