Abhi Bharat

बाढ़ : एससी-एसटी एक्ट के विरुद्ध सवर्णों ने ट्रेन रोक किया प्रदर्शन

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ में गुरुवार को बाढ़ स्टेशन पर सवर्णों ने झाझा पटना ईएमयू को रोक दिया और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सवर्णों ने ट्रेन रोक कर रोककर एससी एसटी एक्ट को वापस लेने की मांग की. ट्रेन लगभग कई घंटों तक बाढ स्टेशन पर रुकी रही कई यात्री परेशान रहे स्थानीय पुलिस प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद कई घंटों बाद प्रदर्शनकारी ट्रैक पर से हटे.

प्रदर्शनकारी सवर्णों का कहना था कि केंद्र सरकार एससी-एसटी एक्ट में संशोधन कर काला कानून लाई है. जिस से कई निर्दोषों की फंसने की संभावना है. वहीं भारत बंद को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस पहले से ही पूरी तैयारी में थी. सुबह में यह पदाधिकारियों ने ट्रेन रोकना चाहा लेकिन उसे किसी तरह समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया. लेकिन दोबारा प्रदर्शनकारी आकर 10 बजे झाझा पटना ईएमयू को रोक दी. ट्रेन रुकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आज भारत बंद को लेकर पटना तक कई जगह ट्रेन रुकी.

प्रदर्शनकारी रेलवे गुमटी के पास ट्रैक पर जाकर नारेबाजी करने लगे और रेलवे लाइन को ही जाम कर दिया जिसे कई घंटों तक ट्रेन रुकी रही.

You might also like

Comments are closed.