Abhi Bharat

बाढ़ : एससी-एसटी एक्ट के विरोध में अनुमंडल के विभिन्न जगह में सड़क जाम-प्रदर्शन

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ में गुरुवार को एससी-एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में सवर्ण सेना ने अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर एनएच 31 को जाम कर नारेबाजी की. इस जाम में कहीं करणी सेना दिखा तो कहीं भाजपा के बैनर तले सभी गाड़ियों को रोक दिया गया. वहीं बाढ़ के एनटीपीसी में भारी संख्या में सीआईएसएफ बल की तैनाती की गई है.

बता दें कि पूर्व निर्धारित 6 सितंबर को भारत बंद कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त दिखा. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती नजर आयी. हालांकि बंद समर्थकों को पुलिस बल शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने का मौन स्वीकृति दे रखी थी. बाढ़ के अथमलगोला, सबनीमा, रूपस भुनेश्वरी चौक सवेरा चौक मोकामा के शिवनार में एससी-एसटी एक्ट का भारी विरोध है.

करणी सेना के पटना जिला अध्यक्ष डब्लू सिंह ने बताया कि पूरे देश में इसको लेकर काफी विरोध है. उन्होंने कहा कि हम इसको लेकर केंद्र सरकार का भी विरोध करते हैं. बिना जांच के सभी को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. केंद्र सरकारी संशोधन को तुरंत वापस ले. पूरे हिंदुस्तान में यह मांग है सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए फैसले को लागू किया जाए नहीं तो अभी तो आंदोलन है आगे वृहद पैमाने पर भारत सरकार का विरोध किया जाएगा. करणी सेना के युवा समर्थकों ने जोरदार नारा लगाते हुए कहा कि लेकर रहेंगे आजादी.

इस सड़क जाम से कई गाड़ियां रोड पर कतारबद्ध खड़ी हो गई पुलिस भी तुरंत पहुंचकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं एससी-एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण और ओबीसी में काफी गुस्सा है.

You might also like

Comments are closed.