Abhi Bharat

बख्तियारपुर : रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बख्तियारपुर में बुधवार को पटना रेल एसपी अशोक कुमार सिंह सुबह से अपने इलाके के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का जायजा लेने डीएसपी पूर्वी जोन भगवान गुप्ता के साथ पटना से रवाना हुए. रेल एसपी पटना से हाथीदह तक के विभिन्न स्टेशन का जायजा लेते हुए बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचे.रेल एसपी के आगमन की खबर को देखते हुए तमाम रेल पुलिस थाने अपने दल बल के साथ वर्दी में नजर आए. साथ ही स्टेशनों पर अतिक्रमण मुक्त का नजारा भी देखने को मिला.

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि रेलवे को सुखद एवं सुलभ यात्रा बनाने के लिए रेल पुलिस विभाग ने एक बार फिर से कमर कस ली है. जिसके तहत रेलवे अपराध में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी साथ ही रेल पुलिस के जवान रेल यात्रियों के साथ फ्रेंडली व्यवहार करते हुए बेहतर कार्य करने का शपथ लिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे में अपराध करने वाले शातिर अपराधियों की अब खैर नहीं है. रेलवे ट्रेन के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले साथ ही शराब बंदी से जुड़े लोगों को अब सबक सिखाने का काम में उत्साह के साथ करेगा. जिसके तहत आज रेलवे निरीक्षण के दौरान पटना सिटी में भी शराब माफिया शराब के साथ गिरफ्तार भी किया गया. वही सारे रेल थानाध्यक्षों को अलर्ट और मुस्तैद कर दिया गया है ताकि रेलवे के अपराधिक घटनाओं में गिरावट आ सके.

मौके पर रेल निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, रेल थाना प्रभारी सुशील कुमार और श्रीराम सिंह समेत दर्जनों महिला एवं पुरूष बल मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.