बाढ़ : प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में मर्ज किए जाने के विरोध में अभिभावकों ने किया हंगामा
ब्रजकिशोर पिंकू
बाढ़ में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला एकडंगा में हंगामा का दिन रहा. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावको ने स्कूल में जमकर बवाल काटा और सड़क पर उतरकर हंगामा किया. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए.
प्रदर्शनकारी अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय को मध्य विद्यालय एकडंगा में मर्ज किया जा रहा है. जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. वहीं लोगों ने प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला के शिक्षक को बंधक बनाया और बवाल काटा. अभिभावक का कहा कि सड़क अति व्यस्त है और बच्चे आने जाने के क्रम हादसा ग्रस्त हो सकते हैं. हाल के दिनों में गांव के एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत भी हो गई है. सरकार को विद्यालय का रिपेयर करना चाहिए और नए भवन का का निर्माण कराना चाहिए. जबकि सरकार विद्यालय ही बंद कर दूसरे विद्यालय में मर्ज कर रही है. इसके लिए ग्रामीणों के द्वारा एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ को दिया गया है. जिसमें शिक्षा विभाग से यह निवेदन किया गया है कि किसी भी हालत में वह विद्यालय को दूसरे विद्यालय में मर्ज ना करें और विद्यालय को अपने अस्तित्व में रहने दे स्थानीय ग्रामीणों का हंगामा देखकर प्रशासन भी सकते में है. यदि समय रहते विद्यालय का भवन निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीणों के द्वारा और भी हंगामेदार आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर बवाल काटा हालांकि स्थानीय लोगों के कहने पर सड़क जाम को कुछ ही देर बाद छोड़ दिया गया. लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए यह लगता है कि यह बात तूल पकड़ने की संभावना है वही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा एक लेटर जारी करते हुए विद्यालय को मर्ज करने की बात कही गई है.
शिक्षा विभाग को ग्रामीणों के द्वारा पहले भी कई प्रकार के आवेदन भेजेंगे लेकिन आज तक शिक्षा विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया है कि प्राथमिक विद्यालय का भवन बिल्कुल जर्जर है और वह कभी भी धराशाई होकर बच्चों के जिंदगी को लील सकता है. जरूरत है समय रहते विवाद को निपटाने की.
Comments are closed.