बाढ़ : भारत विकास परिषद के तत्वावधान में गीत-गायन प्रतियोगिता का आयोजन
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ केे ब्राइट माइंड प्री स्कूल के प्रांगण में भारत विकास परिषद शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू ने किया. मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर सियाराम सिंह उपस्थित थे. समारोह का संचालन प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन ने किया. भारत विकास परिषद स्वागत भाषण सचिव राजीव रौशन ने किया.
वहीं अशोक सिंह अध्यक्ष भारत विकास परिषद शाखा ने विस्तार से प्रतियोगिता के बारे में सभी को बताया. उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद के बैनर तले यह प्रतियोगिता हर वर्ष की जाती है. इस संस्था राष्ट्रीय एकता भारत संस्कृति का उत्थान और राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखती है. विकलांग के लिए निशुल्क सेवा करना ही संस्था का एक लक्ष्य है.
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान संत जोसेफ स्कूल ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर विद्या मंदिर स्कूल को मिला. आर्या डांस क्लास इस अवसर पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. गणेश वंदना पर की गई नृत्य का सभी ने प्रशंसा की.
Comments are closed.