Abhi Bharat

बाढ़ : एनटीपीसी परिसर में डेंगू के कहर से एक मजदूर की मौत, मजदूरों ने की प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ में बुधवार के सुबह एनटीपीसी परिसर में डेंगू के कहर से एक मजदूर की मौत हो गयी. जिसके बाद मजदूरों का गुस्सा फुट पड़ा और उन्होंने एक नंबर गेट को  जैम कर दिया. आक्रोशित मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

सूत्रों की माने तो प्रदर्शनकारी गोल्डन कंपनी के मजदूर बताए जाते हैं. मजदूरों ने किया काम का बहिष्कार  करते हुए काम छोड़कर परिसर से बाहर निकलें परिसर के भीतर भी मजदूरों ने जमकर बवाल काटा. वहीं इससे एनटीपीसी प्रबंधन बेखबर है. जन अधिकार पार्टी लो युवा शक्ति बाढ़ अनुमंडलाधिकारी से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करने जा रही है. अगर इसपर कडी कार्रवाई नहीं की गई तो जन अधिकार पार्टी बाढ़ संगठन इकाई जनहित में आन्दोलन करेंगी.

जन अधिकार पार्टी के अजय कुमार ने कहा कि जिस तरीके से बाढ़ एनटीपीसी परियोजना के अन्दर और उसके आस पास के गांव में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कई मजदूरों की मौत हो चुकी है, कई अस्पतालों में भर्ती है. लेकिन एनटीपीसी प्रबंधक के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. आज भी मजदूरों ने हंगामा किया और काम बंद कर बापस घर लौट आए  इतनी बड़ी एनटीपीसी प्रोजेक्ट है और उसके अस्पतालों में कोई व्यवस्था नहीं है. हर महीने मजदूरों का इएसआई के नाम पर करोड़ों रुपए वेतन, मजदुरी से काटे जाते हैं. लेकिन उसके बदले इलाज का कोई व्यवस्था नहीं है रेफर करवाने के लिए मोकामा भेजा जाता है मजदूरों को, जो डाक्टर एनटीपीसी अस्पताल में प्रतिनियुक्त है उनकी उपस्थिति नगण्य है सिर्फ वेतनभोगी है.

You might also like

Comments are closed.