बख्तियारपुर : हाई स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट प्लेटफॉर्म संख्या 2 के पच्छिमी छोर पर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे रेल पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिये बख्तियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है.
इस संदर्भ में सहयोगी शिक्षकों ने बताया कि घायल शिक्षक सतेन्दु कुमार, गोपी बिगहा चंडी थाना अन्तर्गत नालंदा जिला निवासी हैं. जो बख्तियारपुर गणेश हाई स्कूल में हिन्दी शिक्षक के रूप में कार्यरत्त हैं. हर दिन की तरह शुक्रवार को भी गणेश हाई स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे थे. ट्रेन में काफी भीड़ होने के कारण ट्रेन से नीचे गिर गए हैं जो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं.
फिलवक्त, बेहतर इलाज के लिये घायल शिक्षक को पीएमसीएच रेफर किया गया है और इसकी सूचना परिजनों को दे दी गयी है.
Comments are closed.