Abhi Bharat

बांका : पीएचईडी मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण और सेवा शिविर का उद्घाटन

आमोद कुमार दुबे

बांका में सोमवार को सरकार में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री विनोद नारायण झा ने जिले के कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. सबसे पहले मंत्री ने दुम्मा सीमा पर अपने विभाग द्वारा बनाये जा आकाशिय बर्षा झरना को देखा औऱ जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहां से चल कर बासकी टांड़ स्थित मिथिला सेवा समिति पहुँच कर उसका विधिवत उद्घाटन किया.

इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री ने कहा कि कांवरिया की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है. इसलिए बिहार सरकार कांवरिया की सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है औऱ बाबा को जल चढ़ाने वाले हर कांवरिया को हर तरह की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. पूरे रास्ते पानी, चिकित्सा, बिजली व सफाई की व्यवस्था पूरी कर सम्पूर्ण कांवरिया पथ को चकाचक कर दिया गया है, जो पूरे एक माह इस पथ पर बनी रहेगी. बाद में गोड़ियारी से पूर्व आनन्द आश्रमधाम और वैदेही धर्मशाला के पूरे परिसर को धूमधम कर देखा और इसके व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और इसके व्यवस्थापक की प्रशंसा करते हुए ऐसी सेवा भाव को धन्य बताया. वहां से मंत्री द्वारा कांवरिया पथ पर सरकारी व्यवस्था को जल्दी से जल्दी पूरे करने का निर्देश दिया.

इस निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता हरेकृष्ण पांडेय, अरविंद पांडेय, मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सहित विभाग के कई अन्य कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.