बांका : दो ईंट-भट्ठे पर नक्सलियों का धावा, मजदूर की पिटाई
आमोद कुमार दुबे
बांका जिला के चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत जेएमडी और जेएमडी प्लस चिमनी ईट भठ्ठे पर रविवार को रात 9 और 10 के बीच करीब आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस नक्सलियों ने धावा बोल कर कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तीन मोबाइल छीन लिया और फिर आराम से चलते बने.
बताया जाता है कि जाने के दौरान नक्सलियों ने वहाँ काम करने वाले मुंशी की अनुपस्थिति में जेसीबी चालक को कुछ दूर ले जाकर मालिक का मोबाइल नम्बर लेकर यह कहते हुए छोड़ दिया कि मालिक को बोल देना कि अगर कारोबार करना है तो 10 प्रतिशत हमलोगों को पहुँचा देगा, वरना कारोबार बंद करना पड़ेगा.
ईट-भठ्ठे पर उपस्थित टेकलाल यादव, मनोज यादव, अयोधि यादव और हरि यादव ने बताया कि अचानक यहां पहुँच कर नक्सलियों ने सभी को हथियार के बल पर एक जगह बैठा दिया और कुछ लोग मनोज यादव को लेकर कुछ दूर चले गए और मालिक का मोबाइल ले लिया. पुलिस को सूचना देने पर जान मारने की धमकी भी दिया. इतना ही नही जेएमडी के बबलू का मोबाइल जबकि जेएमडी प्लस के दो कर्मी का मोबाइल लेकर चले गए.
अपराधियों के जाने के बाद रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जहां से पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ किया जेएमडी और जेएमडी प्लस दोनों ईट भट्ठे का मालिक आपस मे भाई हैं. इसमें योगेंद्र यादव और नागेश्वर यादव दोनों ईट भट्टे का कारोबार करते हैं और देवघर में रहते हैं. इससे पूर्व भी कुछ साल पूर्व इसी के अगल-बगल रंगदारी मामले में ही एक ईंट भट्ठे के संचालक की हत्या कर दी गई थी.
भठ्ठे काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि, इस घटना के बाद वे लोग काफी डरे हुए हैं, जबकि थानाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने बताया कि नक्सली संगठन की बात पूरी तरह गलत है, अगल बगल के कुछ अपराधी किस्म के युवक इन लोगों को डराने धमकाने के उद्देश्य आए थे और इन्हें धमकाने के बाद वापस चले गए. अब अगर मालिक को फोन करते हैं तो उस पर समुचित कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. इस संबंध में दोनों ईट भठ्ठे के मालिकों द्वारा चांदन थाने को लिखित शिकायत भी कर दी गई है.
Comments are closed.