बांका : पत्नी की फटकार पर पति ने खाया जहर
आमोद कुमार दुबे
बांका जिले के चांदन प्रखंड में महिला के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर पत्नी ने पति को खरीखोटी सुनाई. जिसके बाद पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. मामला बिरनिया पंचायत के हरिजन बहुल कदरसा गांव की है.
जहाँ एक अकेली महिला जो अपने बच्चे के साथ छत पर सोई हुई थी. उस महिला का पति सूरत में काम करता है. उस महिला को अकेली पाकर बगल गांव भरथनतरी के अशोक प्रमाणिक उसके छत पर चढ़ कर उसके साथ गलत हरकत करने लगा. जब महिला ने हल्ला किया तो अशोक प्रमाणिक अपनी साइकिल, चप्पल, टी शर्ट सहित साइकिल पर बंधा समान छोड़ कर भाग गया. उसी वक्त थाने को मोबाइल पर जानकारी दी गयी और सुबह सारा सामान ग्रामीणों में थानाध्यक्ष के कहने पर थाना पहुँचा दिया और लिखित आवेदन भी दिया.
इस बात की जानकारी जब उक्त युवक की पत्नी को हुई तो उसने अपने पति को काफी खरीखोटी सुनाई. साथ ही परिवार के अन्य लोगो ने भी काफी बात कही. इसी बात को लेकर उक्त युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस को जानकारी के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है.
वहीं मृतक अशोक प्रमाणिक की पत्नी ने थाने आवेदन देकर कदरसा गांव के कुछ लोगो द्वारा अपने पति के साथ मारपीट कर जहर ख़िला कर घर भेजने का आरोप लगाया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. इसमे राजेन्द्र दास, हेमलाल दास,सुजीत दास और उर्मिला देवी को अभियुक्त बनाया है. जबकि उसी उर्मिला देवी ने पूर्व में अपने साथ छेड़छाड़ का आवेदन दिया था. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि दोनों आवेदन पर जांच कर जो मामला सही होगा, उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी.
Comments are closed.