बांका : बिजली विभाग के कनीय अभियंता शराब के साथ गिरफ्तार

आमोद कुमार दुबे

बांका के चांदन प्रखंड स्थित बियाही मोड़ पावरग्रिड में कार्यरत कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार को चांदन पुलिस ने तीन बोतल बियर के साथ बेरियर पर गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि रोजाना की तरह जब कलुआ पाथर बेरियर पर सभी वाहनों की जांच चल रही थी. उसी वक्त मोटरसाइकिल से कनीय अभियंता अमित कुमार देवघर से चांदन आ रहे थे. जिसे पुलिस ने बेरियर पर रोककर जब उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से 3 बोतल केन बीयर बरामद हुआ. जिसके बाद से उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि अमित कुमार का हाल ही में चांदन में विद्युत कनीय अभियंता के पद पर योगदान हुआ था. अमित कुमार मुंगेर जिले के अंबा बाजार निवासी हैं. पावरग्रिड के आसपास के कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना देर रात तक इस पावरग्रिड में देवघर से शराब लाकर कुछ लोग धड़ल्ले से इस्तेमाल करते थे. जिससे आसपास के लोग ही काफी परेशान थे.
Comments are closed.