बांका : सीएम नीतीश कुमार ने चांदन जलाशय परियोजना की संरचना का किया निरीक्षण, उद्यमिता प्रशिक्षुओं को दिया प्रमाण-पत्र
अभिषेक श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बांका पहुंचे. जहां उन्होंने कटोरिया अंचल स्थित चांदन जलाशय परियोजना की संरचना का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जलाशय की स्थिति का बारीकी से मुआयना किया और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. वहीं मुख्यमंत्री ने चांदन जलाशय परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
बता दें कि जलादि से कुछ दूरी पर बने कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के समक्ष जल संसाधन विभाग द्वारा चांदन जलाशय परियोजना के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण दिया गया. इसमें चांदन जलाशय की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं वर्तमान संरचना के साथ-साथ उसके क्षेत्रफल, जल की स्थिति, गाद की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गाद के उड़ाही कार्य के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भी लाइये, जिसमें एनआईटी पटना के विशेषज्ञ, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर भी रहें. इन सब चीजों के लिए पहले सर्वेक्षण करवा लीजिए. सील्ट का भी सदुपयोग हो,
उसकी भी व्यवस्था करने की जरुरत है. सीएम नेे कहा कि इस डैम की सिंचाई व्यवस्था को फिर से बहाल करने की जरुरत है. मुख्यमंत्री ने उद्यमिता के लिए 100 घंटे की ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले छह लोगों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया. वहीं मुख्यमंत्री को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु इस ऐतिहासिक कदम के लिए “बढ़ती बेटियां, बढ़ता बिहार” नाम की एक पेंटिंग जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा भेंट की गई. इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुखनिया वीयर पुनर्निर्माण कार्यस्थल का भी निरीक्षण किया.
वहीं बांका डीएम कुंदन कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए “उन्नयन बांका” का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया. इसमें शिक्षा की विस्तार दक्षता, रोजगारपरकता के बारे में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गयी. ‘मेरा विद्यालय’ एप्प के बारे में बताया गया, जिसमें देश के किसी कोने से कहीं से पढ़ाई की जा सकती है. जिलाधिकारी ने बांका में शिक्षा के क्षेत्र में अब तक जो प्रगति हुई है, उसकी भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी. मुख्यमंत्री ने इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से संपर्क कर इसको बिहार में कैसे कार्यान्वित किया जाए, इस पर काम करने की जरुरत है.
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बाॅका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा, जल संसाधन विभाग के पदाधिकारीगण, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Comments are closed.