बांका : सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, विरोध में सड़क जाम
आमोद कुमार दुबे
बांका के चांदन कटोरिया पक्की सड़क स्थित तुर्की मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से तुर्की ग्राम निवासी वीरेंद्र दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसके बाद लोगों ने रोड जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि घटना चांदन इनारावरण के बीच तुर्की मोड़ पर हुयी. जहां मृतक वीरेंद्र दास अपनी साइकिल से बाबुकुरा से पत्तल लेकर तुर्की जा रहा था. सामने से देवघर की ओर से कटोरिया जा रही एक बोलेरो ने अनियंत्रित होकर वीरेंद्र दास को ठोकर मार दी जिससे वीरेंद्र दास घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी के बाद तुर्की और गौरीपुर के पूरे ग्रामीण सड़क पर जमा हो गए और सड़क को जाम कर दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने 11 बजे से 1 बजे तक चांदन कटोरिया पक्की सड़क पूरी तरह जाम कर दिया. जिससे सैंकड़ों गाड़ियां दोनों और खड़ी हो गई, और यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बाद में थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी अंचलाधिकारी शंभु शरण राय और अंचल निरीक्षक अवध किशोर अम्बष्ट और पूर्व मुखिया कालेश्वर यादव के लोगों को समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम को हटाया जा सका.
बाद में जाम खत्म होने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. मृतक वीरेंद्र दास को दो पुत्री और एक पुत्र है सभी शादीशुदा है. ठोकर मारने के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस द्वारा उसे पकड़ने का आश्वासन दिया गया है.
Comments are closed.