अररिया : डीएम व एसपी ने लिया लोकसभा चुनावी तैयारियों का जायजा
शिवम कुमार
अररिया में फारबिसगंज लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में अररिया के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में फारबिसगंज अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में आहूत की गई. जिसमें अररिया एसपी धूरत सायली सावला राम, एसडीओ रविप्रकाश, डीएसपी मनोज कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
बैठक में उपस्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता यूनुस अंसारी सहित भरगामा, नरपतगंज और फारबिसगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अनुमंडलीय क्षेत्रों में पड़नेवाली सभी नौ थानों की थाना अध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारियों को जिलाधिकारी व एसपी ने अपने अपने विभागों से जुड़ी कई प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए तत्परता से कर्तव्यों का पालन करने की हिदायत दी. खासकर एसपी ने थानावार निरोधात्मक कारवाई भारतीय दंड विधान की धारा 107 की नई सूची बनाने के निर्देश दिया. खानापूरी वाली कारवाई से परहेज करने को कहा.
वहीं जिलाधिकारी ने गांव स्तर पर जाकर वोटरों को खासकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करने, मताधिकार का महत्व बताने व मतदान को पर्व की भांति मनाने के लिए प्रेरित करने, किसी भी क्षेत्र में मताधिकार के बहिष्कार आदि से जुड़ी खबरें मिलने पर तुरंत चुनाव से जुड़ी वरीय पदाधिकारी को सूचना संप्रेषित करने को कहा.
Comments are closed.