Abhi Bharat

आरा : अलग-अलग तीन सड़क हादसों में 65 वर्षीय वृद्ध समेत तीन की मौत

राजकुमार वर्मा

भोजपुर में शनिवार को तेज रफ्तार के कहर ने अलग अलग तीन घटनाओं में तीन लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग और छात्र भी शामिल हैं.

बता दें कि पहली घटना मुफस्सिल थाना के पिरौटा की है. जहां ओवरटेक करने के दौरान दो ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. मृतक का नाम चाँदकेश्वर राम बताया जा रहा है जो मुफस्सिल के पिरौटा ग्राम के रहनेवाले थे. वहीं दूसरी घटना भी मुफस्सिल थाना के सार-सीवान गांव के पास घटी. जहां ऑटो की ठोकर से बाइक सवार शख्स की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो सहित फरार हो गया. घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है जो आरा के मोती टोला का रहनेवाला था.

वहीं तीसरी घटना आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर ओवरब्रिज की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस घटना में बाइक चला रहे मृतक के दोस्त को मामूली चोट आई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जगदेवनगर पुल पर आए दिन हो रहे हादसे और पुल पर जमे बालू और गंदगी के कारण दुर्घटना होने की बात कहते हुए जिला प्रशासन पर बालू और गंदगी साफ न कराए जाने का आरोप लगाते हुए पुल को जाम कर दिया. तकरीबन एक घंटे तक लोगों के जाम के कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस हादसे में मौत के मुह में समाए युवक का नाम अभिषेक कुमार बताया जाता है जो जगदीशपुर के कौरा गांव का निवासी था. मृतक अभिषेक फिलहाल आरा के जगदेवनगर में किराए के कमरे में रह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था.

You might also like

Comments are closed.