Abhi Bharat

आरा : निजी नर्सिंग होम में भर्ती मरीज की मौत पर लोगों ने किया हंगामा

राजकुमार वर्मा

आरा में मंगलवार की शाम शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. परिजन मृतक के शव को नर्सिंग होम के बाहर की सड़क पर बीचोबीच रख चिकित्सक और नर्सिंग होम के कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. अचानक हुई इस घटना से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई.

पूरी घटना आरा के शहीद भवन मोड़ के पास महावीर टोला मोड़ की है. जहां डॉक्टर विजय सिंह के क्लीनिक में पिछले महीने के 9 तारीख को बक्सर के नावानगर थाना क्षेत्र के अतिमा गांव से आए 50 वर्षीय मोहन पासवान का हर्निया का आपरेशन हुआ था. मरीज के परिजनों के मुताबिक मोहन पासवान के ऑपेरशन के बाद से ही डॉक्टर ने उसे भर्ती करके रखा था. आज सबकुछ ठीक था लेकिन अचानक मोहन पासवान की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के कर्मचारियों से डॉक्टर को बुलाने को कहा. लेकिन, इसी बीच डॉक्टर के पहुंचने के पहले मरीज मोहन पासवान की मौत हो गई.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को नर्सिंग होम के बाहर बीच सड़क पर रख डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर हंगामा और प्रदर्शन करने लगे. जिस कारण महावीर टोला मेन रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम कर रहे मृतक के एक रिश्तेदार गुड़िया देवी ने नर्सिंग होम प्रबंधन पर इलाज के नाम पर नियत शुल्क से ज्यादा पैसे लेने का भी आरोप लगाया. काफी देर तक जाम की सूचना पर मौके पर नवादा और नगर थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

You might also like

Comments are closed.