आरा : जदयू समाज सुधार वाहिनी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

राजकुमार वर्मा
भोजपुर के जगदीशपुर स्थित शांति काम्प्लेक्स में सोमवार को जदयू समाज सुधार वाहिनी के महाअभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता समाज सुधार वाहिनी की प्रदेश सचिव सह जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दावां की मुखिया सुषुमलता ने की.
बैठक में मुख्य रूप से दहेज प्रथा, बाल विवाह, शराब बंदी और भ्रूण हत्या पर चर्चा करते हुए वाहिनी की अध्यक्ष सुषुमलता ने मौजूद महिला कार्यकर्ताओं को एकजुट हो इन सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में सहयोग करने की अपील की. साथ ही वाहिनी की प्रदेश सचिव सुषुमलता ने मौजूद महिला कार्यकर्ताओं को जगदीशपुर प्रखंड के सभी पंचायत के महिलाओं को दहेज प्रथा और बाल विवाह सरीखे अन्य सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए जागरूक करने की भी बात कही. बैठक में मौजूद जदयू नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव ब्रह्मेश्वर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्टी कार्यकर्ता कामेश्वर कुशवाहा, लव सिंह और भीम पटेल ने बैठक के सफल संचालन के लिए सुषुमलता को धन्यवाद दिया.
वहीं बैठक का संचालन रानी पांडे, शमीमा खातून, गीता देवी, रंभा देवी, जनक दुलारी और चिंता देवी ने किया.
Comments are closed.